12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवि श्यामल की लेखनी को जीवन में उतारने की जरूरत – पूर्व डिप्टी सीएम

कवि श्यामल की लेखनी को जीवन में उतारने की जरूरत - पूर्व डिप्टी सीएम

बचे रहेंगे शब्द, बची रहेगी संस्कृति डा जितेश – कुशेश्वर सहित पांच विद्धान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बरारी प्रखंड के बारीनगर निवासी साहित्यकार सह कवि श्यामदेव श्यामल की पूण्यतिथि पर ललिता विवाह भवन काढागोला में शब्दार्थ सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद कटिहार द्वारा आयोजित श्यामल स्मृति समारोह रह व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित विद्वानों एवं श्रोताओं ने तालियो की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. सभी ने साहित्यकार व कवि श्यामल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व डिप्टी सीएन तारकिशोर प्रसाद ने श्यामल स्मृति समारोह में बताया कि श्यामल जी कलम के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने कई पुस्तकों एवं कविता का संग्रह कर कई जीवन उपयोगी पुस्तकों की रचना कर मानव जीवन को मार्ग प्रशस्त करने का काम किया. उनकी स्मृति हमेशा रहेगी. नीखिल कुमार चौधरी ने बताया कि अनिल कुमार पंकज जी ने ऐसे महान कवि व साहित्यकार श्यामल की स्मृति को ताजा कर साबित कर दिया कि उनकी रचना में इतनी मार्मिकता एवं भावनात्मकता थी. उनकी रचना पर कई लोग पीएचडी कर रहे हैं. पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने श्यामल की स्मृति में बताया कि ऐसे महान लेखक की रचना को आत्मसात करने की जरूरत है. केबी झा कॉलेज के हिन्दी विभाग के डा जितेश कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कविता के माध्यम से बताया कि निश्चित तौर पर कविता में श्यामल के भीतर दर्द है जो समझने की जरूरत है. साहित्य नहीं होता तो मानव का जीवन अंधकार में होता. साहित्य मानव को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने की किरण है. कार्यक्रम परिकल्पना में अनिल कुमार पंकज ने श्यामल स्मृति पर विस्तार से बताया. पूर्व डिप्टी सीएम के द्वारा केबी झा कॉलेज के डा जितेश कुमार, पूर्णिया के मैथिली युवा कविकुशेश्वर कश्यप, अररिया कॉलेज अररिया के प्रो डा निरूपमा राय, आलोक शर्मा, डीएस कॉलेज मैथिली विभाग के डा नारायण झा को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डा सुशील कुमार सुमन, साहित्यकार रविन्द्र सहाय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचानंद झा ने एवं मंच संचालन निट्टू सिंह ने किया. अतिथियों का स्वागतध्यक्ष श्यामल के ज्येष्ठ पुत्र राजीव गुप्ता ने नारियल देकर किया. आयोजन समिति में साहिद इकबाल, राजीव कुमार थे. श्यामल स्मृति कार्यक्रम में पंचानंद कुंवर, शशिनाथ दास, डा कुलभूषण मौर्य, मुकेश चौधरी, गंगा समग्र के नवीन कुमार चौधरी, सुशील कुमार सुमन, मिथुन कुमार यादव, उदय सिंह, दिनेश चौधरी, अशोक मेहता, मनोज कुमार ठाकुर सहित साहित्यकार एवं कवि विद्धान शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel