– नगर पंचायत से बंदोवस्ती कराये हाट मालिक प्रति दुकानदार से 50 रूपया वसूल, सड़क पर लगवा रहे दुकान, प्रशासनिक पदाधिकारी बेखबर कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य चौक गेड़ाबाड़ी बाजार में इन दिनों प्रतिदिन जाम की भीषण स्थिति बनी रहती है. एनएच 31 व सर्विस रोड पर फैले अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. सड़क किनारे से लेकर सड़क के मध्य तक दुकानों की कतार लगाई जा रही है. जिससे चौक पर घंटों वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार नगर पंचायत के अंतर्गत संचालित हाट के मालिक द्वारा फुटकर दुकानदारों से अवैध रूप से दुकानें लगाने की अनुमति दी जा रही है. दुकानदारों को न तो निर्धारित हाट क्षेत्र में स्थान मिल पा रहा है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. मजबूरी में वे सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं. जिससे लगातार जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं. एनएच 31 पर लीची बेच रहे एक फुटकर दुकानदार ने बताया कि हाट मालिक द्वारा उन्हें निर्धारित हाट क्षेत्र में जगह नहीं दी गयी. जबकि प्रतिदिन 50 रूपया की नगर पंचायत रसीद काटकर उनसे वसूली की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह वसूली पूरी तरह अनुचित है. क्योंकि दुकान जिस स्थान पर लगाई जाती है. वह नगर पंचायत के हाट क्षेत्र में नहीं आता है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और भ्रष्ट व्यवस्था के कारण उन्हें मजबूरी में सड़क पर कारोबार करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका मुख्य कारण सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण है. अब तक कई लोगों की जान सड़क हादसों में जा चुकी है. फिर भी नगर प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस मुद्दे को लेकर जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पहली बार जानकारी मिली है. वे शीघ्र ही इस मामले की जांच कर अतिक्रमण पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है