हसनगंज हसनगंज बाजार, कालसर हॉट, महमदिया हॉट व चौक चौराहों पर रक्षाबंधन को लेकर खासा चहल-पहल देखने को मिला. राखी की खरीदारी के लिए दुकानों पर महिलाओं एवं युवतियों की काफी भीड़ लगी थी. यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना गया है. राखी बांधते समय बहन अपने भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करने के साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है. हसनगंज बाजार में सिंथेटिक राखी से लेकर सिल्वर और गोल्ड की राखी की खरीदारी खूब हुई. बाजार में 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के राखी की खरीदारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

