– महिलाओं को सिपाही भर्ती में 35 प्रतिशत का मिलेगा अब लाभ फाेटो 12 कैप्शन-राहुल कुमार ऋषि फाेटो 13 कैप्शन- मुकेश कुमार सादा फाेटो 14 कैप्शन- नेहा कुमारी फाेटो 15 कैप्शन- राजकरण कुमार फाेटो 16 कैप्शन- रौशन कुमार फाेटो 17 कैप्शन- बादल कुमार फोटो 18 कैप्शन- सुमित कुमार प्रतिनिधि, कटिहार बिहार का आम बजट सोमवार को वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किया गया. पेश बजट में सभी वर्गों को तरजीह दिया गया है. खासकर छात्र-छात्राओं व युवाओं को विशेष ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया गया है. हालांकि इस बजट के बाद से विपक्षियों के बीच हलचल मची हुई है. विकास की ओर अग्रसर पेश बजट के बाद से इनलोगों का पेट में दर्द शुरू हो गया है. सोमवार को पेश बजट के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है. सिरसा पुराना टोला के राहुल कुमार ऋषि, मुकेश कुमार सादा, नेहा कुमारी ने बताया कि इस बार का बजट बिहार सरकार द्वारा जो पेश किया गया है. वह काबिले तारीफ है. ऐसा इसलिए कि इस बार सभी वगो का ख्याल रखा गया है. खासकर महिलाओं के लिए सिपाही भती में 35 प्रतिशत का आरक्षण महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इनलोगों की माने तो ग्राम पंचायत को विकसित बनाने वाला बजट है. सभी प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय खोलने से छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर सहायता मिलेगी. पॉलिटेक्निक छात्र राजकरण, बादल कुमार, सुमित कुमार, सीबीएसई के छात्र रौशन कुमार समेत अन्य ने इस बजट को भरपूर सराहना की है. सभी ने बताया कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र को मजबूत सफल बनाने की योजना बिहार के विकास को गति प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है