13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

– मामला दर्ज कराने के लिए थाना में दिया आवेदन बलिया बेलौन उनासो पचगाछी पंचायत के वार्ड नौ निवासी अब्दुल मन्नान 25 वर्षीय युवक का शव बुधवार को मीनापुर से पूरब भेलकी गाटर के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. वहीं बलिया बेलौन पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक के पिता अब्दुस समद ने बलिया बेलौन थाना में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि उनका बेटा पचगाछी चौक पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. नौ दिसंबर की रात में खाना खाकर सो गया था. रात में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर वह दुकान जाने के बाद वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने पर 10 दिसंबर की सुबह मीनापुर रेलवे ट्रैक से पुलिस ने शव बरामद करने की सूचना दी. परिजनों ने हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. इस घटना के बाद परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. बूढ़ी मां मुन्नी खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी चांदनी खातुन की मानो दुनिया उजड़ गयी है. सात माह पहले उनकी शादी हुई है. वह गर्भवती है. रो-रोकर बेसुध होते हुए कह रही थी कि अब कौन देखभाल करेगा. मुखिया हाजी एजाजुल हक, सरपंच अबरार आलम ने परिजनों को दिलाशा दिलाते हुए इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाया. ग्रामीणों के सहयोग से गुरूवार को उन्हें गांव के कब्रिस्तान में जनाजे के बाद सुपुर्द ए खाक किया गया. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की सालमारी स्टेशन मास्टर पंकज कुमार के द्वारा सूचना मिली के एक अज्ञात पुरुष ट्रेन से रन ओवर हो गया है. शव रेलवे ट्रैक के अन्दर पड़ी है. सूचना पाकर शव को अज्ञात मान कर थाना लाया गया. बाद में परिजन ने पहचान करने पचगाछी निवासी अब्दुल मन्नान के रूप में हुई. मामले को लेकर मृतक के पिता अब्दुस समद के द्वारा एक नामजद एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन मिला है. जांचोपरांत विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. शीध्र ही मामले का उद्भेदन करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel