बारसोई विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अभियान में वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों का नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट लिस्ट में जोड़ने व अन्य मतदाताओं के जागरूकता के लिए बलरामपुर 65 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी बारसोई दीक्षित स्वेतम के द्वारा पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का गणना प्रपत्र शुक्रवार को भर कर प्राप्त किया गया. एसडीओ ने बताया कि अब तक कुल 2.5 लाख प्रपत्र बलरामपुर विधानसभा में प्राप्त किये जा चुके हैं. जिसमें से लगभग 1.4 लाख प्रपत्र का डिजिटाइजेशन का कार्य कर लिया गया है. कहा कि बलरामपुर विधानसभा अंतर्गत कुल 3.7 लाख मतदाता हैं. प्रपत्र कलेक्शन का कार्य लगभग 70 प्रतिशत किया जा चुका है. उन्होंने सभी मतदाताओं से किसी के बहकावे में न आने की बात कही तथा फॉर्म भरने आये बीएलओ को सहयोग करने को कहा. उन्होंने सभी से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है