10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचानक टूट कर बिखरा गोदाम, अनाज को नुकसान

अचानक टूट कर बिखरा गोदाम, अनाज को नुकसान

कुरसेला चिंताहरण हनुमान मंदिर से आगे एनएच 31 किनारे बना गोदाम पानी में धंस कर टूट कर बिखर गया. गोदाम के टूटने से हजारों बोरा मक्का किनारे के पानी में जा गिरा. धारनुमा पानी से गोदाम से घिरा हुआ है. आगे का भाग छोड़ गोदाम के तीन तरफ पानी है. जिस जगह टूटे गोदाम से मक्का का बोरा पानी में गिरा था उस जगह पानी की गहराई पांच फीट है. गोदाम रात दो बजे टूट कर बिखर गया. अचानक गोदाम टूट कर बिखरने से अफरा तफरा मच गयी. गोदम पर मौजूद कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी गोदाम मालिक संचालक को दी. अहले सुबह से गोदाम में रखे बांकी मक्का के बोरा का बचाव करने के लिये मजदूर जुटा हुआ था. एनएच किनारे बना यह गोदाम अयोध्यागंज बाजार निवासी अमित कुमार अग्रवाल का बताया गया. व्यवसायी ने इसमें मक्का खरीद कर बिक्री के लिये रखा है. 56784 मक्का का बोरा को क्षति का अनुमान है. गोदाम मालिक ने बताया कि गोदाम टूटने और मक्का बोरा के पानी में जाने से तकरीबन एक करोड़ का क्षति का अनुमान है. व्यवसायी गोदाम के अचानक बिखर कर गिरने को लेकर भौचक और भयातुर थे. बताया गया कि व्यवसायी एचडीएफसी बैंक से ऋण लेकर गोदाम में मक्का का कारोबार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel