प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले में बंद पड़े एक घर में चोरी की नीयत से घुसे आरोपित ने आग लगा दी. आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग घबरा गये. उन्होंने तुरंत घर मालिक को सूचना दी. जानकारी मिलते ही घर मालिक किशन लाल अग्रवाल मौके पर पहुंचे. दरवाजा खोलकर आग बुझाने की कोशिश की.आसपास के लोग भी मदद के लिए जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. किशन लाल अग्रवाल, विजय गामी के मकान में किराये पर रहते हैं. उनकी मां की तबीयत खराब थी. अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी कारण परिवार के सभी लोग मां को देखने अस्पताल गए थे. दोपहर में उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है. वह घर पहुंचे, दरवाजा खोलते ही अंदर आग लगी मिली. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. आसपास के लोग भी मदद के लिए आए. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था. इस आग में जरूरी कागजात और कई सामान जलकर राख हो गया. किशन लाल अग्रवाल ने बताया कि लाखों रुपए की क्षति हुई है. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन परिवार का कहना है कि किसी ने जान बुझकर आग टोला है. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को हुई, जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सुमन सिंह के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक निप्पु कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते हैं. पूर्व वार्ड पार्षद सह पूर्व चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी किशन के घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि संभवत चोर ने चोरी की मंशा से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. तत्पश्चात उसने घर में आग लगा दी. धीरे-धीरे आग सुलगती रही, दोपहर को उसके कमरे अत्यधिक धुआं निकलने लगा. यह देख सभी लोग आग बुझाने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है