लक्ष्य प्रमाणीकरण की जांच करने राज्य स्तरीय टीम सीएचसी पहुंची बरारी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी पहुंची राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम में डॉ रुबी कुमारी व डॉ विकास कुमार ने अस्पताल में लक्ष्य प्रमाणीकरण की बारीकी के साथ जांच व निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ किसलय ने भी भारत सरकार द्वारा दी गई गुणवत्ता की जांच की. राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि अस्पताल में प्रसव कक्ष, आपातकालीन सेवा, ओटी, पैथोलॉजी, एक्सरे आदि का निरीक्षण में गुणवत्ता सही पायी है. कई दिशा निर्देश भी दिये गये. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन, स्वास्थ्य प्रबंधक इकलाख आलम, स्वास्थ्य प्रवेक्षक पारसनाथ झा, बीसीएम मरगूब आलम, लेखापाल विकास कुमार सहित एएनएम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

