13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए प्रभारी प्राचार्य का छात्र संघ ने किया स्वागत

नए प्रभारी प्राचार्य का छात्र संघ ने किया स्वागत

बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी में गुरुवार को शैक्षणिक माहौल उत्साह से भर उठा. जब कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ शेखर कुमार जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. छात्रों ने डॉ जायसवाल को बुके और शॉल भेंटकर सम्मानित किया. कॉलेज की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज से जुड़ी कई छात्र हित की समस्याओं से भी नवनियुक्त प्राचार्य को अवगत कराया. नियमित कक्षाओं के संचालन, बेहतर पुस्तकालय व्यवस्था, परीक्षाओं में पारदर्शिता, लैब उपकरणों की कमी, छात्रावास व्यवस्था, सफाई, खेल सामग्री उपलब्धता सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे. छात्रों ने उम्मीद जतायी कि डॉ जायसवाल के नेतृत्व में कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण और अधिक बेहतर होगा. लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी. डॉ शेखर कुमार जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं और एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि कॉलेज के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. छात्रों की समस्याओं का समाधान संस्थान की मुख्य जिम्मेदारी है. वह शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित हैं. प्राचार्य ने कॉलेज में अनुशासन, नियमित अध्ययन और गतिविधियों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर भी विशेष जोर देने की बात कही. एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पोद्दार, रोहित कुमार, जिला संयोजक रणबीर कुमार, जिला सह संयोजक बासु सिंह, पीयू छात्र नेता मनीष कुमार, राजा कुमार, एसएफडी प्रमुख कैलाश कुमार सहित कई छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. छात्रों में नई उम्मीद जागी कि आने वाले दिनों में कॉलेज प्रशासन और भी सक्रियता से काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel