कटिहार जिले में विधि व्यवस्था संघारण एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने सम्मानित किया है. दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. इन त्यौहार में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक दुरुस्त दिखी थी. सभी पूजा पंडाल व छठ घाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिस कारण जिले में त्योहार शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. दूसरी और लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव भय मुक्त वातावरण, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ. एसपी शिखर चौधरी ने दुर्गापूजा, दीपावली, छठ पूजा तथा विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को किया सम्मानित जिले के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार, मृदु लता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), रामकृष्णा, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, मनिहारी एवं बारसोई एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परिचारी प्रवर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष तथा शाखा प्रभारी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान जिले में शांति, निष्पक्षता व भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु प्रदर्शित नेतृत्व, संवेदनशीलता एवं कार्यकुशलता अत्यंत सराहनीय रही है. पर्व-त्योहारों एवं विविध चुनौतियों के मध्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए उत्कृष्ट समन्वय, त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई, सतत पर्यवेक्षण तथा कर्तव्यनिष्ठा ने निर्वाचन कार्यों को सफल, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसी अनुकरणीय प्रदर्शन, उत्कृष्ट योगदान तथा दायित्वों के प्रति समर्पण के सम्मान स्वरूप एसपी ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है. अब्दुर रहमान, परि० पुलिस उपाधीक्षक, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

