फलका फलका प्रखंड के मुख्य बाजार व पोठिया बाजार में दुकानदारों द्वारा लगातार किये जा रहे अतिक्रमण से लोग परेशान हैं. सड़क किनारे सब्ज़ी, फल एवं अन्य अस्थाई दुकानें लग जाने से बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों, बाइक सवारों और वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. लोगों का कहना है कि बाजार में बढ़ता अतिक्रमण अब असहनीय हो चुका है. सुबह व शाम को स्थिति और भी बदतर हो जाती है. कई बार एम्बुलेंस तक जाम में फंस जाती है. जिससे गंभीर मरीजों के लिए खतरा बढ़ जाता है. आमलोग ने कहा प्रशासन बना है बेखबर फलका बाजार क़े चन्दन कुमार, राजीव गुप्ता, विपिन मंडल, टीटू ने कहा, बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. दुकानदार सड़क तक अपना सामान फैला देते हैं. पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है. राहगीर असजद आलम ने बताया हर रोज़ का यही हाल है. जरा सा काम हो तो भी आधा घंटा जाम में फंसना पड़ता है. प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय दुकानदारों ने यह भी माना कि बाजार को व्यवस्थित किए बिना समस्या खत्म नहीं होगी. प्रशासन को वैकल्पिक जगह पर ठेला-फेरी वालों को स्थान देना चाहिए. कहते हैं अंचल पदाधिकारी सीओ ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलाया जायेगा. व्यापारी एवं ठेला-फेरी वालों को पूर्व सूचना देकर सड़क किनारे फैले दुकानों को हटाया जायेगा. बाजार को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है. बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी. अंचल अधिकारी ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बाजार को जाम मुक्त बनाने में प्रशासन का साथ दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

