कटिहार केंद्रीय चयन पर्षद (चालक सिपाही भर्ती) परीक्षा को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसपी ने जिला के शहरी क्षेत्रों स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का बुधवार को निरीक्षण किया. केंद्रीय चयन पर्षद चालक सिपाही भर्ती की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. 9590 अभ्यर्थी के लिए कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसपी डॉ गौरव मंगला, एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह विभिन्न परीक्षाकेंद्र का निरीक्षण किये. इस दौरान परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिस पदाधिकारी बलों को निर्देशित करते दिखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

