19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव हादसा के आरोपित नाविक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नाव हादसा के आरोपित नाविक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला घाट से झारखंड के सकरी घाट जाने के दौरान गंगा नदी में 19 जनवरी को हुई नौका दुर्घटना के आरोपित गंगाधर सिंह को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 19 जनवरी को प्राणपुर, अमदाबाद एवं नगर थाना कटिहार क्षेत्र के कुल 14 लोग झारखंड के तालझारी थाना क्षेत्र के बासकोला गांव अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे. मेघु टोला घाट से छोटी नौका पर सवार होकर झारखंड के सकरीगली के लिए रवाना हुए थे. गंगा नदी के बीच गंगा धार में नाव डूब गई थी. सवार लोगों में से एक चार वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. नौका दुर्घटना में 11 वर्षीय एक बच्ची समेत सात लोग लापता हो गये थे. लापता सात लोगों में से छह लोगों का शव गंगा नदी से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद किया था. लापता 11 वर्षीय बच्ची कि कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. अमदाबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के प्राणपुर गांव निवासी मृतक मुकेश मंडल का भाई विवेक कुमार मंडल पिता धीरेन मंडल ने अमदाबाद थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. अमदाबाद पुलिस ने नौका दुर्घटना के आरोपित नाविक गंगाधर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोलाघाट नदी के किनारे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नौका दुर्घटना को लेकर मृतक मुकेश कुमार मंडल का भाई विवेक कुमार मंडल ने नाविक गंगाधर सिंह को आरोपित करते हुए आवेदन दिया था. जिस पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. गोलाघाट गंगा नदी के किनारे से शुक्रवार को आरोपित गंगाधर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुअनि संजीत प्रसाद, पुअनि नन्हे कुमार दुबे, पीएसआई जैकी कुमार एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें