कटिहार एक तरफ जहां कटिहार शहर में सड़कों का जाल बिछ रहा है. हर गली मुहल्ले के सड़क बनायी जा रही है. दूसरी तरफ कटिहार शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क बद से बदतर हो गयी है. हम बात कर रहे हैं कटिहार न्यायालय जाने वाली मुख्य सड़क की, जो आज खुद न्याय की गुहार लगाती दिखाई दे रही है. अंबेडकर चौक से लेकर कारगिल चौक तक पूरे सड़क की स्थिति पूरी तरह से बदहाल हो गयी है. इस सड़क से जिला का प्रशासनिक महकमा का कार्यालय जुड़ा हुआ है. यहां तक की न्यायाल तक पहुंचने वाली यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति सिर्फ असुविधा ही नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रही है. जर्जर सड़क को लेकर ना तो जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस पर संज्ञान ले रहे है. न्यायालय में रोजाना हजारों की संख्या में अधिवक्ता, कर्मचारी, व आम लोग पहुंचते हैं. इसके बावजूद सड़क की हालात में सुधार नहीं हो सका है. वाहन चालक गड्ढों से भरी सड़क पर बेहद सावधानी से गुजरते हैं. लेकिन हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ना उनकी मजबूरी बन गया है. यह मार्ग न सिर्फ न्यायालय, बल्कि रजिस्ट्री ऑफिस व सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने का सबसे प्रमुख मार्ग माना जाता है. प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं दिखी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से सड़क की यह स्थिति बनी हुई है. विभागीय उदासीनता के कारण इसकी मरम्मत तक शुरू नहीं हो सकी. बारिश के दिनों में समस्या और भी गंभीर हो जाती है. गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीर यह अंदाजा तक नहीं लगा पाते कि पानी के नीचे कितना गहरा गड्ढा है. इससे अक्सर फिसलन, वाहन क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. सड़क के दोनों ओर जिला के बड़े पदाधिकारियों के कार्यालय स्थित होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करता है. शहर के लोगों का कहना है कि कटिहार जैसे महत्वपूर्ण जिला मुख्यालय में न्यायालय जाने वाला मार्ग इस तरह बदहाल स्थिति में होना बेहद चिंताजनक है. अधिवक्ताओं व आमलोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क बनाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि न्याय तक पहुंचने का मार्ग सुगम और सुरक्षित होना चाहिए, न कि गड्ढों और कीचड़ से भरा हुआ. स्थानीय लोगों व अधिवक्ताओं का कहना है कि यह सड़क न केवल लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. बल्कि कटिहार शहर की छवि भी खराब कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

