बलिया बेलौन अरिहाना स्थित मध्य विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद राय के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गयी. जिसमें पूड़ी, सब्जी, खीर व जलेबी परोसी गयी. बच्चों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया. कार्यक्रम में मध्यान भोजन योजना के प्रखंड समन्वयक जयजीव मंडल, मध्यान भोजन कार्यालय से अनिल कुमार, मुखिया विजय प्रकाश केवट, शिक्षा समिति अध्यक्ष हीरा देवी सहित स्थानीय ग्रामीण नारायण दीवाना, घनश्याम यादव, नवीन मंडल उपस्थित रहे. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद राय ने कहा कि शिक्षा सेवा के दौरान बच्चों से जो स्नेह मिला, वह अमूल्य है. सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों के बीच आकर तिथि भोज का आयोजन करना मेरे लिए गर्व और खुशी का विषय है. बच्चों का मुस्कुराता चेहरा ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. मुखिया विजय प्रकाश केवट ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सामाजिक संस्कार और अपनत्व की भावना को मजबूत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

