कोढ़ा जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की कोशिश की. पुलिस ने घटना के महज दो घंटे में इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शव बरामद कर लिया. मृतका काजल देवी की मां मीरा देवी, निवासी बखरी समेली वार्ड नं12 ने 6 मार्च को पोठिया थाना में आवेदन दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके पति निरज कुमार और अन्य लोगों ने अगवा कर लिया है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कांड संख्या-15/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दो घंटे में आरोपित पति गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पोठिया थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पति नीरज कुमार मंडल पिता स्व करमु मंडल, खैरा समेली, थाना पोठिया निवासी से पूछताछ में गुनाह कबूल किया है. आरोपित ने बताया कि उसने काजल को मिलने के बहाने बुलाया और फिर उसे बखरी स्थित मकई के खेत में ले जाकर गला दबाकर मार डाला. हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की. ताकि पहचान न हो सके. लेकिन पूरी तरह सफल नहीं हो पाया. आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से काजल देवी का शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है