– संबंधित कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश हसनगंज नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शनिवार को हसनगंज प्रखंड कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की भौतिक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनों को सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिले. कार्य करने की जरूरत है. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पंजी संधारण को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया. मोटेशन, दाखिल खारिज, रिकॉर्ड रूम रोकर बही आदि का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि हसनगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. दाखिल खारिज, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित योजनाओं के वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया गया है. आगे भी इस तरह का निरीक्षण जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि धरातल पर आमजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना उद्देश्य है. डीडीसी, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, प्रमुख नीलू देवी, मुखिया रानी देवी, हृदय नारायण उरांव, पंसस अजीमुद्दीन, बीसीओ अमरेंद्र गुप्ता, पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज, कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद यादव, बिनोद मंडल सहित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

