– सरकारी जमीन घेरने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी बारसोई नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क व सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानदार से 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई बारसोई पुलिस की उपस्थिति में की गयी. ईओ ने बताया कि नगर क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक दिन पहले ही अवैध तरीके से सड़क पर दुकान फैलाने वालों को चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके बुधवार को निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करते पाये गये. कहा, बिहार सरकार की जमीन और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 10 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है. यदि दुकानदार जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो बाध्य होकर बुलडोजर चलाना पड़ेगा.नगर पंचायत की इस कार्रवाई में कनीय अभियंता सहित नगर पंचायत के कई कर्मी और पुलिस बल मौजूद रहे. प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि लगातार निरीक्षण किया जायेगा और नियम तोड़ने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

