बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने मदरसा सुदृढ़ीकरण का मुद्दा सदन में उठाया. कहा 13 नंवबर 2023 को जिला अनुमोदन समिति कटिहार की ओर से कदवा प्रखंड के मदरसा रूकनुद्दीन ईदगाह पिपलगाछी, डंडखोरा प्रखंड के मदरसा हेशामिया फैज आम बिजैली सहित नौ मदरसों में मदरसा शिक्षा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत वर्ग कक्ष निर्माण के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना को प्रस्ताव भेजा था. एक भी मदरसा में उक्त निर्माण के लिए स्वीकृति नहीं दी गयी है. यदि हां तो सरकार कब तक उक्त योजना से उक्त मदरसों में वर्ग कक्ष के निर्माण का विचार रखती है. विधायक ने कहा की सरकारी सहायता प्राप्त मदरसा में बिहार सरकार का सभी योजना चल रहा है. ऐसे में मदरसा के सुदृढ़ीकरण कराने में क्यों भेदभाव हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने प्रश्न स्वीकारात्मक बताते हुए जवाब दिया की चार मदरसों का भू स्वामित्व प्रमाणपत्र मदरसा के नाम से उपलब्ध कराने हेतु मांग किया गया है. शेष पांच मदरसों का प्रस्ताव प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2025-26 में निधि की उपलब्धता के आधार पर कार्यान्वित की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है