बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के उनासो पंचगाछी में मंगलवार को अब्दुल समद के पुत्र अब्दुल मन्नान की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर फैलते ही स्थानीय क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बन गया. विधायक डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली. विधायक ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा क्षेत्र परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर घटना की विधिसम्मत जांच करने व हर जरूरी कानूनी प्रक्रिया को सही तरीके से करने के निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि एक युवा की इस प्रकार संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की पूरी जांच कराई जायेगी. यदि किसी प्रकार की लापरवाही या संदेहजनक तथ्य सामने आता है, तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. परिजनों ने घटना से जुड़े अपने सवाल और आशंकाएं भी विधायक के सामने रखीं, विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

