11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक व जिपध्यक्ष ने फीता काटकर विवाह भवन का किया उद्घाटन

विधायक व जिपध्यक्ष ने फीता काटकर विवाह भवन का किया उद्घाटन

कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत में नव निर्मित डाक बंगला सह विवाह भवन का विधायक डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी एवं जिपध्यक्ष रश्मि सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला परिषद अंश से पंचम वित्त आयोग योजना के तहत करोड़ों की लागत से कुम्हड़ी पंचायत के डाक बंगला आईबी में डाक बंगला भवन सह विवाह भवन का निर्माण हुआ है. जिसका उद्घाटन किया. कुम्हड़ी पंचायत के डाक बंगला आईबी में विवाह भवन बन जाने से लोगों बहुत बड़ी सौगात मिली है. विवाह भवन के बन जाने से हर तबके के लोगों को इसका समुचित लाभ मिलेगा. जिन परिवारों को जगह का अभाव रहने के कारण विवाह समारोह में टेंट लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन परिवारों को विवाह भवन के बन जाने से उनकी समस्याओं का निदान होगा. विधायक ने एनडीए के इस प्रचंड जीत के लिए उनपर विश्वास करने के लिए पूरे कदवा वासियों को धन्यवाद किया. जिपध्यक्ष ने कहा कि कदवा की जनता के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है. ग्रामीण परिवेश के लोगों को विवाह समारोह के लिए विवाह भवन बुक करने के लिए कटिहार जाना पड़ता था. कुम्हड़ी डाक बंगला आईबी में विवाह भवन के निर्माण हो जाने से अब ग्रामीण परिवेश के लोगों को कटिहार नहीं जाना पड़ेगा. उनको विवाह भवन का समुचित लाभ कुम्हड़ी पंचायत में ही मिलेगा. कमेटी का गठन कर विवाह भवन को सुचारू रूप से चालू किया जायेगा. मौके पर जिला परिषद मसूदा बेगम, जिला परिषद प्रतिनिधि मुंतसिर अहमद, प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास, महम्मदपुर पंचायत मुखिया अशोक कुमार मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, भाजपा नेता रवि साह, धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, मनोज मंडल, विपिन बिहारी साह, जयप्रकाश साह, रोहित जयसवाल, मुन्ना ठाकुर, कुंदन शर्मा, रमेश महतो, राजकिशोर साह इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel