30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहर से जल निकासी को 27 वर्ष पूर्व बना ध्वस्त हो रहा मुख्य नाला

शहर से जल निकासी को 27 वर्ष पूर्व बना ध्वस्त हो रहा मुख्य नाला

Audio Book

ऑडियो सुनें

– नाला मेंटेनेंस को लेकर नगर निगम प्रशासन उदासीन – हल्की बारिश में वार्ड की सड़कों पर जलजमाव की समस्या – शहर के विभिन्न वार्डों में भी जल जमा होने से लोगों को परेशानी कटिहार लाख प्रयास के बाद भी निगम की सड़कों पर हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है. 220 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य हो रहा है. 25 किलोमीटर वाला ड्रेनेज निर्माण कार्य के लिए मई 2025 अंतिम समय सीमा निर्धारित है. अभी यह कार्य पूरा भी नहीं हो पाया है कि लगभग 1998 में बना दुर्गास्थान के पीछे मुख्य सड़क तिल तिल कर टूटने के कारण हल्की बारिश में गामी टाेला की सड़कों पर भारी जलजमाव की समस्या हो जा रही है. ऐसा उक्त वार्ड के कई लोगों का भी कहना है. इतना ही नहीं निगम अंतर्गत कई वार्ड की सड़कों पर भी जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि दुर्गास्थान के पीछे बाजार से जलनिकासी के लिए मुख्य नाला बनाया गया था. उक्त नाले की मरम्मत नहीं होने के कारण नाला ध्वस्त हो रहा है. बुधवार और गुरूवार की रात हुई बारिश के बीच उक्त नाला के टूट जाने की वजह से जलजमाव की समस्या वृहत पैमाने पर हुई. खासकर गामी टोला जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. वार्ड के लोगों का कहना है कि उक्त नाले से होते हुए तीयरपाड़ा होते हुए वार्ड से जल निकासी हो जाती है. लेकिन मुख्य नाले के टूट जाने की वजह से रात हुई बारिश का पानी अवरूद्ध हो गया. यही कारण रहा कि वार्ड की सड़कों पर जलभराव देर तक रहा. इसको लेकर लोगों को आवाजाही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरे दिन सुबह तक हल्का जलजमाव होने से लोगों के बीच चर्चा होती रही कि एक ओर जहां दो सौ बीस करोड़ की लागत से बन रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की वजह से कई नाला को जोड़ा नहीं जा सका है. जिस वजह से भी हल्की बारिश में सड़क पर जलजमाव की समस्या हो जा रही है. तेजा टोला जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव वार्ड नम्बर दो और चार को जोड़ने वाली तेजा टोला पीसीसी सड़क पर तीन जगहों पर शुक्रवार की सुबह तक जलजमाव से लोग परेशान रहें. वार्ड नम्बर चार के ब्रह्मप्रकाश यादव, राहुल कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य का कहना है कि सड़क निर्माण के समय से ही जगह जगह नीचा कर दिये जाने के कारण जलजमाव की समस्या से दोचार होना पड़ता है. उक्त सड़क की शुरूआत में जमीन विवाद के कारण पीसीसी नहीं बन पायी है. जिसका नतीजा है कि हल्की बारिश में ही कीचड़ होकर आवागमन को मजबूरी बन जाती है. ड्रेनेज निर्माण को लेकर गति लाने का दिया गया निर्देश दो सौ बीस करोड़ की लागत से बनने वाले ड्रेनेज निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया है. दुर्गास्थान से पीछे बना नाला टूटने की जानकारी मिली है. सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी को इस दिशा में ठोस कदम उठाने को लेकर निर्देश दिया गया है. पूर्व की भांति निगम की सड़कों पर जलजमाव की समस्या नहीं है. कहीं कहीं थोड़ी देर के लिए जलजमाव की समस्या होती है. वैसे स्थिति में मोटरपंप से जल निकासी कर लिया जाता है. संतोष कुमार, आयुक्त, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel