कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर और मैट्रिक परीक्षा से पहले सभी संबंधितस्कूलों को प्रैक्टिकल की परीक्षाएं ली जायेगी. समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2026 से होगी. जबकि मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल एसेसमेंट 20 जनवरी 2026 से होगी. इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 दिसंबर के आसपास जारी किया जायेगा. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा दो फरवरी 2026 से शुरू होगी. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 जनवरी 2026 को जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी इसे 31 जनवरी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार मैट्रिक की इंटरनल एसेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी. इसके लिए प्रवेश पत्र आठ जनवरी को जारी कर दिया जायेगा. प्रवेश पत्र 15 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते है. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

