कटिहार ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह व रात के समय तापमान में आई गिरावट से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. खासकर गरीब तबके और रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोगों के लिए कड़ाके की ठंड किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. शहर से लेकर गांव तक ठंड का पूरा अनुभव हो रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में शीतलहर जैसे हालात बनने वाले है. इससे सुबह धुंध और कोहरा बढ़ेगा. जिससे वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को परेशानी होगी. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों में सर्दी-जुकाम व बुखार के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे समय में सबसे चिंता की बात यह है कि जिला प्रशासन की ओर से अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. ऐसे में करीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों की काफी दरकार है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कड़कड़ाती सर्दी में फुटपाथों, स्टेशन परिसर, बस स्टैंड और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों के सामने बड़ी परेशानी उत्पन्न हो गई है. ठंड से ठिठुरने के लिए उनके पास कोई और चारा नहीं है. फिलहाल जिले में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही दूसरी तरफ गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है. लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. शहर के न्यू मार्केट रोड से लेकर बाटा चौक तक गर्म कपड़ों का बाजार फिलहाल काफी गुलजार है. शहर में छोटे से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक गर्म कपड़ों की ही बिक्री अभी सबसे ज्यादा हो रही है. हालांकि अभी मौसम में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं हुई है. लेकिन ठंड से बचाव को लेकर लोग किसी बात से भी समझौता नहीं कर रहे हैं. ठंड से बचाव को लेकर चाहे वह खाने-पीने के मामले हो या पहनावा इस पर विशेष ख्याल रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

