सारा सामान, बकरी जलकर हुआ खाक – 50 हजार नगद जला, डेढ़ लाख की सम्पति का नुकसान बरारी नगर पंचायत बरारी के पुराना रेलवे ढाला के निकट मलिक परिवार के घर में अचानक घरेलू गैस सिलेण्डर खाना बनाते वक्त लिकेज हो गया. लिकेज गैस सिलेण्डर ने भयावह रूप ले लिया. खाना बना रही गृहिणी किसी तरह जान बचाकर भागी. आग की लपटें दस किमी के रेंज में देख लोग अपने घरों को सुरक्षित करने में लग गये. चारों ओर अफरा- तफरी का माहौल हो गया. कई युवकों ने अपनी सुझ बूझ का परिचय देते हुए आग लगी मिथिलेश मलिक व लाली मलिक के घर के बगल के घरों को तोड़ आग को बढ़ने से रोका. काफी लोगों ने अग्नि कांड को रोकने में लग गये. बरारी थाना की मीनी अग्नि शमन पहुंचकर आग को बुझाने मे लगा. वहीं मलिक परिवार की टेंकलॉरी से भी पानी का छिड़काव कर काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मोहन यादव ने अग्नि पीड़ीत परिवार एवं घटना की जानकारी ली. वार्ड पार्षद राधिका देवी व प्रतिनिधि अजय भारती ने तत्तकाल पॉलीथिन सीट सहित आपदा सहायता देने की सीओ से अपील की. सीओ ने पॉलीथिन सीट पीड़ित परिवार को मुहैया कराया. आपदा सहायता राशि भी मुहैया कराई जायेगी. मुख्य पार्षद बबीता कश्यप, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती ने भी पीड़ित परिवार मिल ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

