29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उमवि जौनिया के प्रधानाध्यापक की भेलौर में उपचार के दौरान निधन

उमवि जौनिया के प्रधानाध्यापक की भेलौर में उपचार के दौरान निधन

Audio Book

ऑडियो सुनें

– बरारी में शोक की लहर, विद्यालय शोकाकुल हुआ बरारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौनिया के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता 49 वर्ष की भेलौर चेन्नई अस्पताल में उपचार कराने के दौरान शुक्रवार सुबह करीब सात बजे निधन हो गया. उनके साथ ज्येष्ठ पुत्र श्रृषव गुप्ता एवं स्थानीय गुड्डु चौधरी गये थे. मृदुभाषी, कर्तव्य परायण, समाज सेवी एवं धार्मिक व शैक्षणिक विचारधारा के धनी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता की निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. विद्यालय परिवार सहित बच्चों एवं अभिभावक अवाक रह गये. उनके चाहने वालों का काफिला उनके निज आवास काढागोला स्टेशन के सामने गुरुबाजार में लोगों का आवागमन शुरू हो गया. प्रधानाध्यापक की पत्नी, छोटा पुत्र उत्सव प्रकाश, भाई शिवप्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता से मिलकर विधायक विजय सिंह ने ढांढस बंधाया. विधायक ने कहा सुशील, व्यवहारिक व्यक्ति का अचानक अकाल चलाना कर जाने से बरारी एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई संभव नहीं है. लोगों ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला परिषद जिलाध्यक्ष रश्मि सिंह, सुमित सिंह, राजद नेत्री बेबी कुमारी, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राजद अध्यक्ष तनवीर आलम, भाजपा नेता राजीव भारती, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, अमित चौधरी, चन्द्रमोहन सिंह, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, जीतन यादव, अन्नू भारती, अर्जुन मंडल, विद्यालय के शिक्षक गोपाल कुमार साह, वंदना कुमारी, राजेश पासवान, राजेश चौधरी, जयकिशोर मंडल, विभुति प्रसाद यादव, निरंजन सिंह, जियाऊर रहमान, माधुरी श्रीवास्तव, सरस्वती कुमारी, मिथलेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार ठाकुर, गुरुद्वारा भवानीपुर प्रबंधक कमेटी, श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार परिवार ने ओम प्रकाश के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel