कटिहार. चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती सुबह स्नान कर बड़े ही प्रेम श्रद्धा भाव के साथ कद्दू की सब्जी बनाकर ग्रहण किये, जबकि कई जगह पर व्रतियों ने मिलजुल कर पर्व के पहले दिन की रश्म को कद्दू को अपने भोजन में शामिल कर साथ मिलकर खाया. नहाय खाय के साथ छठ वर्तियों की पूजा को लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ ली है. चैती छठ को लेकर भी व्रतियों की तादाद अब पहले से बढ़ने लगी है. पहले चैती छठ कुछ लोग ही करते थे, लेकिन अब चैती छठ को लेकर भी हर छठ घाटों पर व्रतियों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व अनुष्ठान का प्रारंभ हुआ. बुधवार को व्रती शाम खरना पूजा करेंगे और प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो जायेगा. गुरुवार की संध्या भगवान सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा, जबकि शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर इस अनुष्ठान को संपन्न किया जायेगा. चैती छठ को लेकर बाजार में मंगलवार को रौनक रही. व्रतियों ने पूजन सामग्री सहित नारियल व अन्य फलों की खरीदारी करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

