17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, नगर विकास को मिलेगी गति

सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, नगर विकास को मिलेगी गति

– मुख्य पार्षद बिमला देवी ने कहा जनता को बेहतर सुविधा देना हमारी प्राथमिकता बारसोई नगर पंचायत बारसोई में बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर गुरुवार को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वार्ड संख्या 10 में सड़क निर्माण तथा वार्ड संख्या 9 में नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्य पार्षद बिमला देवी, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.बताया गया कि वार्ड संख्या 10 में शकील के घर से शमीम के घर होते हुए मुख्य सड़क तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा. जिस पर 29 लाख 88 हजार 576 रुपये की राशि व्यय होगी. वार्ड संख्या 9 में सहरुल मास्टर के घर से कुद्दुस मलिक के घर तक नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसकी अनुमानित लागत 27 लाख 31 हजार 125 रुपये निर्धारित की गई है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद बिमला देवी ने कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क एवं जलनिकासी की समस्या को दूर करना प्राथमिकता है. निर्माण कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. बरसात के समय जलजमाव से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं नगर पंचायत की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के अंतर्गत शुरू की गई हैं. समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद बेबी खातून, फैज़ान, मेघनाथ मंडल, धर्मेंद्र सिंह, जदयू मीडिया प्रभारी दुलाल चंद्र साह, डॉ असगर अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel