बरारी पीएचसी बरारी की एएनएम गुरुदयाल कौर के अंतिम अरदास एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में संगतों ने श्रद्धांजलि दी. गुरुदयाल कौर के पुत्र सतनाम सिंह, पत्नी किरण कौर ने परिवार तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया. मंगलवार को दस बजे अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत किशनगंज से आये राज्ञी जत्था के द्वारा शबद गायन कर संगतों को जनम मृत्यु का ज्ञान पढ़ाया. गुरुद्वारा के हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर सतनाम सिंह को पगड़ी बंधन कर किया. सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के चेयरमैन गोविंद सिंह, भवानीपुर गुरुद्वारा के प्रधान रंजीत सिंह, अर्जन सिंह, भंडारतल के प्रधान अमरजीत सिंह, लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा के सदस्य गुलविंदर सिंह डब्बू, पूर्व प्रधान अकवाल सिंह आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

