18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग ने युवक मारपीट कर किया घायल

उत्पाद विभाग ने युवक मारपीट कर किया घायल

कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के राय घटवार टोला निवासी डमरू राय के साथ हुई. कथित मारपीट का मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. डमरू राय के पिता गणेश राय ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र कोलासी बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. मद्य निषेध विभाग की एक गाड़ी ने रास्ता रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की. प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर डमरू राय डर गये और खेत की ओर भागने लगे. इसी बीच विभाग के कर्मियों ने उनका पीछा करते हुए लाठी और जूतों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उनका पैर टूट गया. गणेश राय के मुताबिक, मारपीट के बाद अधिकारी घायल डमरू राय को खेत में ही छोड़कर चले गये. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर अवस्था में कोलासी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. एक्स-रे जांच में उनके पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई. डमरू राय की पत्नी ने कहा कि उनके पति ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं. उन्होंने रोते हुए बताया हमारे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब घर चलाना मुश्किल हो गया है. पति के घायल होने से परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. गंभीर रूप से घायल डमरू राय ने यह भी कहा कि वह हमेशा मतदान में भाग लेते थे. लेकिन अब पैर टूट जाने के कारण वोट डालने तक की स्थिति कठिन हो गई है. घटना के बाद उनके पिता गणेश राय ने कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन देकर मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है. कोलासी शिविर प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel