कटिहार ड्राइवर टोला स्थित ओल्ड भवन कटिहार रेलवे स्टेशन पर लाखों की लागत से लगाया गया एक्सीलेटर मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक पूरी तरह से बंद रहा. जिसके कारण यात्रियों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस तरह की स्थिति अक्सर देखनेको मिल रही है. एक्सीलेटर बंद रहने से खासकर वृद्ध, बच्चों महिलाओं, व बीमार लोगों को सीढ़ियां चढ़कर विभिन्न प्लेटफार्म पर आना-जाना करना पड़ता है. यात्रियों ने एक्सीलेटर बंद रहने की शिकायत रेलवे के पदाधिकारी से भी करते हैं. पर अधिकारियों की कोई पहल नहीं हो पाती है. यात्रियों का कहना है कि एक्सीलेटर हमेशा बंद ही रहता है. ऐसे में यात्रियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा. यात्रियों ने रेल प्रशासन से एक्सीलेटर व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने की मांग की. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

