– 220 करोड़ की लागत से बन रहा स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर सिस्टम का नहीं मिला लाभ – नाले की सुविधा से वंचित हैं हजारों की संख्या में लोग कटिहार नगर निगम का वार्ड नम्बर एक रिहायशी मोहल्ले में शुमार है. निगम का वार्डों की संख्या भले ही इसी वार्ड से शुरू होता है. लेकिन जो सुविधा मिलनी चाहिए नहीं मिलने से वर्षों से इस वार्ड के लोग अब भी उपेक्षित हैं. वार्ड के रिफ्यूजी कॉलोनी, कृष्णानगर, टीवी सेंटर, मेडिकल रोड, कनवा टोला, जयप्रकाश नगर समेत कई मोहल्ले रिहायशी माेहल्ले में शामिल हैं. इस वार्ड के लोगों का कहना है कि इस बार एसटी कोटे से वार्ड पार्षद का चयन किया गया. लेकिन जिस उम्मीद से चयन किया गया. उस पर पानी फिर गया है. ऐसा इसलिए कि अधिकांश मोहल्ले में अब तक नाला तक का निर्माण नहीं किया गया. जिससे लोगों को अपने घरों के गंदे पानी दूसरे के जमीन पर या फिर सड़क पर बहाने की मजबूरी रहती है. सड़क पर जलजमाव होने के कारण एक दूसरे से नोंक झोंक की समस्या अक्सर होते रहता है. बाजार क्षेत्र में अब जगह नहीं होने के कारण इधर ही नये घर बनाकर लोग निवास करने लगे हैं. मेडिकल कॉलेज रोड के रामसिंहासन चौहान, मुश्तफा, रमेश सिंह, विभूति नारायण, पीहू कुमारी समेत अन्य की माने तो वे लोग करीब 2001 से जमीन क्रय कर घर बना रह रहे हैं. सड़कें बनी लेकिन नाला विहीन जिसका नतीजा है कि घरों के रसोई का गंदा पानी से लेकर, टंकी का निकलने वाला पानी दूसरे के जमीन में गढ्ढा कर या फिर सड़क पर पाइप लगाकर पानी बहाने को मजबूर हैं. दो सौ बीस करोड़ का स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से अधिक से चल रहा है. लेकिन इसका भी लाभ उनलोगों को नहीं मिलने वाला है. ऐसा इसलिए कि इन मोहल्ले के लिए न तो आउटलेट दिया गया है न ही इसके प्रति जनप्रतिनिधि सक्रीय है. हालांकि शिकायत नगर प्रशासन से लेकर सांसद तक की गयी. लेकिन अब तक मूकदर्शक बने रहने से उनलोगों के समक्ष नाला निर्माण एक बड़ी समस्या की तरह है. सड़कें बनी लेकिन बिना लेवल के बनी वार्ड नम्बर एक के भेरिया रहिका निवासी रामचन्द्र चौहान, यमुना चौहान समेत अन्य की माने तो सड़क बनी लेकिन वो भी बिना किसी लेवल के जिसके कारण कहीं ऊंचा कहीं गढ्ढा होने के कारण जलजमाव की समस्या अक्सर हो जाती है. कहीं सड़क ऊंची तो कहीं गढ्ढा रहने के कारण रात के अंधेरे में आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रिफ्यूजी कॉलोनी की पीसीसी सड़क पर हल्की बारिश में जलमाव की समस्या से लोग घरों से बाहर निकलने के लिए सोचने को मजबूर हो जाते हैं. वार्ड एक में पूर्व के अपेक्षा अधिक हुआ कार्य वार्ड नम्बर एक पूरी तरह से उपेक्षित रहा है. उनके कार्यकाल में पूर्व के अपेक्षा अधिक कार्य हुए. खासकर सड़क का निर्माण गली गली करा दिया गया है. नाला निर्माण निकासी नहीं रहने की वजह से नहीं हो पा रहा है. हालांकि निगम के बोर्ड की बैठक में इन सभी को दिया गया है. लेआउट नहीं रहने की वजह से नाला निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर निर्माण कार्य चल रहा है. पांचवां लेआउट के लिए आग्रह किया जायेगा. मुनीलाल उरांव, पार्षद, वार्ड-1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

