11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यालयों में अव्यवस्था व लापरवाही पर अधिकारियों को डीम ने लगायी कड़ी फटकार

कार्यालयों में अव्यवस्था व लापरवाही पर अधिकारियों को डीम ने लगायी कड़ी फटकार

पदभार ग्रहण के बाद कोढ़ा पहुंचे डीएम, प्रखंड-अंचल का किया औचक निरीक्षण – लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के दिया निर्देश अतिक्रमण व भूमि विवाद पर हुए सख्त, फरियादियों को मिला न्याय का भरोसा कोढ़ा पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शनिवार को नये जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कोढ़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी. निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर, अंचल रिकॉर्ड रूम, प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया. कार्यालयों में व्याप्त अव्यवस्था, फाइलों के संधारण में लापरवाही और कार्यों में देरी को देखकर डीएम खासे नाराज नजर आये. संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी. निरीक्षण के क्रम में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर डीएम के पास पहुंचे. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट निर्देश दिया कि आमलोगों से जुड़े मामलों का निष्पादन शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाय. डीएम सुबह 10.42 बजे पर आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे. करीब 10 मिनट तक काउंटर का निरीक्षण कर ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद वे अंचल रिकॉर्ड रूम पहुंचे. जहां ताला बंद मिला. डीएम के पहुंचने के बाद ताला खोला गया. यहां भी अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर उन्होंने अंचलाधिकारी समेत कर्मचारियों को फटकार लगायी. अंचल परिसर के बाहर बिखरे सामान को देखकर डीएम आग-बबूला हो गये और तत्काल उसे हटाने का निर्देश दिया. करीब एक घंटे के ऊपर तक डीएम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में निरीक्षण करते रहे. जिससे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही. डीएम आशुतोष द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं है. बल्कि जमीनी स्तर पर सुधार लाना है. इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. डीएम के इस औचक निरीक्षण से आम जनता में प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है. लोगों को उम्मीद है कि उनके लंबित मामलों का जल्द समाधान होगा. भूमि विवाद व दाखिल खारिज का मामले में लापवाही नहीं हो भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित राजस्व से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यों में अनावश्यक देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी मामले लंबित हैं, उनकी अविलंब जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमलोगों को समय पर न्याय मिले और किसी भी फरियादी को निराश न लौटना पड़े. अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाने का निर्देश अतिक्रमण के मुद्दे पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोढ़ा थाना, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सहित सार्वजनिक स्थलों और स्कूल परिसरों के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकारी जमीन, सड़क या शिक्षण संस्थानों के आसपास यदि अतिक्रमण पाया गया तो उसे जल्द हटाया जायेगा. उन्होंने इसे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय बताया. स्वास्थ्य व्यवस्था को करें दुरूस्त स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. जहां भी कमी पायी जायेगी. उसे तत्काल दूर किया जायेगा. स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जीवित भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया डीएम के निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. जिसमें एक व्यक्ति जीवित होने के बावजूद उसके बड़े भाई द्वारा उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया गया था. इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel