चुनाव, सीपीएएफ कमांडर व अन्य अधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अडिग है. जिसे लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ही सीएपीएफ कमांडरों तथा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में समुचित विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. चुनाव को महज एक दिन शेष रह गया है. ऐसे में जिले में शांतिपूर्ण भय मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम मनेष कुमार मीणा एवं एसपी शिखर चौधरी ने सीएपीएफ के कमांडर सहित अन्य अधिकारी के साथ बैठक किया. जिसमें डीएम व एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण, भय मुक्त वातावरण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीएसएपी कमांडर के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदान प्रभावित करने व मतगणना केंद्र पर भीड़ एकत्रित कर विधि व्यवस्था भंग करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे. मतदान केंद्र व उसके आसपास धारा 144 का शत प्रतिशत अनुपालन हो तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका विशेषकर का ध्यान रखेंगे. मतदान केंद्रों में बोगस वोट ना पड़े. इस बात का ध्यान रखेंगे तथा मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे. मतदान केंद्र से लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन को मतगणना केंद्र में बने स्ट्रांग रूम में रखेंगे. उक्त स्ट्रांग रूम की निगरानी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल मुस्तैदी से करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

