आजमनगर.
आजमनगर-खुरियाल मुख्य सड़क पर अर्ध निर्मित पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है. पिछले कई महीनों से उक्त पुल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह पुल ग्रामवासियों के लिए सड़क मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसका निर्माण अधूरा रहने से वे लोग आवागमन में कठिनाई और असुविधा महसूस कर रहे हैं. खासकर बारिश व भारी कुहासा के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. अधूरे पुल की वजह से सड़क पर दिखाई नहीं देता है. जिससे दुर्घटना की समस्या बनी रहती है. साथ ही कई बार ग्रामीण रास्ते में फंस जाते हैं. सुरक्षित तरीके से किसी भी तरफ जाना संभव नहीं हो पाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक जिम्मेदारी से अपने कार्य को नहीं कर रहे हैं. पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और संवेदक का कोई कर्मचारी कार्य स्थल पर नहीं आ रहा है. इससे ग्रामीणों में यह विश्वास कम होने लगा है कि कहीं उन्हें सिर्फ वादे ही तो नहीं दिए जा रहे. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग कि है कि या तो अधूरा कार्य जल्द पूरा कराया जाए या फिर संवेदक को हटाकर नया संवेदक लगाकर पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाय. साथ ही ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की भी मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

