प्राणपुर थाना परिसर में जिला पदाधिकारी के आदेशनुसार अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में दो कांडों में जब्त सात लीटर देशी चुलाई शराब नष्ट किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो के अध्यक्षता में देशी चुलाई शराब का विनिष्टीकरण करते हुए प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी के द्वारा बताया गया कि कांड संख्या 127/2025 व कांड संख्या 129/2025 में जब्त सात लीटर देशी चुलाई शराब का जिला पदाधिकारी कटिहार के आदेशनुसार नष्ट किया गया. इस मौके पर प्राणपुर थाना में कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

