कटिहार
. दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है. सोमवार को मौसम पूरी तरह से सर्द भरा रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट से सुबह व रात का पारा काफी नीचे चला गया. जिससे ठंड का एहसास और बढ़ा दिया. सुबह के समय हल्की धूप जरूर निकली. लेकिन सूरज की किरणों में गर्माहट नहीं रही. दोपहर तक छिटपुट धूप खिलने के बावजूद हवा में ठंड का असर कम नहीं हुआ. लोग पूरे दिन ठंड भरे मौसम का सामना किया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी. विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ेगा. अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की पूरी संभावना जतायी गयी है. ठंड बढ़ते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज हो गई है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर बाजारों में स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, दस्ताने व बच्चों के गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारी में भी गर्माहट लौट आयी है. दुकानदारों का कहना है कि ठंड बढ़ते ही बिक्री में तेजी आने लगी है. खासकर शाम के समय लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने निकल रहे हैं. इधर बढ़ती ठंड के बीच लोग गर्म पेय पदार्थों जैसे चाय, कॉफी और सूप की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. कुल मिलाकर दिसंबर माह की शुरुआत ने ही यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में कटिहार में ठंड का असर और जोर पकड़ने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

