– मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हसनगंज थाना क्षेत्र के ढेरुआ पंचायत की सपनी दुर्गा मंदिर के समीप एक 20 वर्षीय युवक का शव उसके नाना के घर में फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक करण लोहार अपने नाना जोगेंद्र लोहार सपनी गांव वार्ड संख्या चार निवासी के यहां रहता था. सपनी में एक निजी दुकान में मजदूरी का काम करता था. निजी दुकानदार मालिक प्रतिदिन सुबह उसे लेने के लिए घर आया करता था. जब गुरुवार की सुबह निजी दुकानदार मालिक घर आया लेने के लिए तो देखा वह फंदे लटका हुआ है. आसपास के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये. इसकी सूचना तुरंत हसनगंज पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आगे की जांच में जुट गयी. मृतक बुधवार की रात्रि काम करके घर आया. घर में वह अकेले था. उसका नाना जोगेंद्र लोहार अपनी बेटी के यहां हसनगंज गए हुए थे. लोगों ने बताया कि मृतक के माता-पिता नहीं हैं. वह अपने नाना के घर में ही रहकर दुकान में मजदूरी का काम कर अपना जीवकोपार्जन चलाता था. काफी सुशील व शांत स्वभाव का युवक था. जिसका दूर तक किसी से कोई वाद विवाद या परेशानी नहीं थी. किस कारण युवक ने फांसी के फंदे में अपना जीवन लीला समाप्त किया वह जांच का विषय है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सपनी गांव में एक युवक फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया है. पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा की घटना की वजह क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

