20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक ध्यान उत्सव का भव्य समापन

वार्षिक ध्यान उत्सव का भव्य समापन

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत स्थित महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय 23वां वार्षिक ध्यान उत्सव और भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस आध्यात्मिक आयोजन में दूर-दूर से आये. सैकड़ों सत्संगियों ने भाग लेकर भक्ति, श्रद्धा और आत्मिक ज्ञान का अनुभव प्राप्त किया. कार्यक्रम के दौरान विजय बाबा और मनोज बाबा ने सत्संग और धार्मिक प्रवचन देते हुए ध्यान, सद्गुरु की महिमा और जीवन मूल्य पर विस्तृत चर्चा की. उनके प्रवचनों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भजन-कीर्तन से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर सत्संग को सुना और ध्यान साधना में शामिल हुए. समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों सहित बड़ी संख्या में बाहर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन समिति ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सत्संगी अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, अजय शाह, नवल किशोर, अशोक कुमार शाह, रमेश पोद्दार, सविता देवी, शीला देवी, फूलवती देवी, सतुलिया देवी, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, अक्षय गुप्ता ने मंदिर पहुंचकर भंडारे का आनंद लिया और आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं, सेवकों और सत्संगियों का धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष और भव्य कार्यक्रम करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel