प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को बीती रात गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बैगना में एक व्यक्ति का पुलिस ने शव बरामद किया था. घटना बाबत हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान उक्त हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त मिथुन मंडल, पिता गुलाई मंडल, पुच्कू मंडल उर्फ सूरज मंडल पिता बच्चू मंडल बैगना निवासी के विरुद्ध पुलिस को साक्ष्य मिला. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी. इसी दौरान दोनों आरोपी की सूचना थाना अध्यक्ष को मिली. उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना कांड अंकित था, जिसमें दोनों आरोपी अप्राथमिकी अभियुक्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

