कटिहार नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया बाजार समिति के समीप दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्षतिग्रस्त करने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित हीरा कुमार पिता अनिल पोद्दार तीगछिया निवासी थाना कांड संख्या 342/23 में प्राथमिकी अभियुक्त था. बीते डेढ़ वर्षों से वह फरार चल रहा था. जिसे बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

