कोढ़ा. प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दिघरी में मंगलवार को टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक सनोज कुमार मंडल समेत विद्यालय के शिक्षक अतुल कुमार झा, महेश्वर रजक, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार सहित सभी शिक्षकों और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मेले में छात्रों ने शिक्षण सहायक सामग्री के आकर्षक व नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किया. जिनमें उनकी कल्पनाशीलता, रचनात्मक सोच और सीखने की ऊर्जा साफ दिखाई दी. बच्चों ने बनाये गये मॉडलों ने सिर्फ शिक्षकों का ध्यान खींचा. बल्कि प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल भी बना. प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कर बताया गया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दिघरी के सूरज कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. प्रावि हरिहरपुर की मीनाक्षी कुमारी को द्वितीय स्थान मिला और नया प्रावि हरिहरपुर नया टोला के हसरत प्रवीण को तृतीय स्थान पर चुना गया. मेले के सफल संचालन में विद्यालय परिवार और संकुल टीम की भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित कर उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये. आयोजन से छात्रों में सीखने के प्रति रुचि, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना में वृद्धि देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

