20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के रामगढ़ में जिला जज बने तौफीकुल हसन, लोगों ने जतायी खुशी

झारखंड के रामगढ़ में जिला जज बने तौफीकुल हसन, लोगों ने जतायी खुशी

कटिहार कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड के बलवा गांव निवासी तौफीकुल हसन न्यायालय के विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए पदोन्नति प्राप्त करते हुए झारखंड के रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. उनके भाई सालमारी निवासी डॉ फैजुल हसन ने बताया की इस पद तक पहुंचने वाला पहला व्यक्ति है. पूर्व में वह साहिबगंज न्यायालय में फर्स्ट क्लास मेजिस्ट्रेट रहे. डाल्टेनगंज, हजारीबाग, लातेहार, दुमका, धनबाद, जमशेदपुर न्यायालय में विभिन्न पदों पर रहते हुए रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में जिला जज के पद पर प्रतिनियुक्ति होने पर मां बदरून निशान ने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेहनती और तेज था. डॉ अरजद अली, डॉ फैजुल हसन, डॉ अफसर आलम, खतीब अजहर खान, मिन्हाज आलम, अधिवक्ता गोलाम अमीर, हाजी मरगुबूल हक आदि ने बधाई दी. नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ तौफीकुल हसन के साथ शिष्टाचार मुलाकात रामगढ़ माइनॉरिटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी, उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, संयुक्त सचिव गुलाम जिलानी, वक्फ ट्रिब्यूनल सदस्य दिलदार हुसैन व आबिद अधिवक्ता का एक पांच सदस्यीय टीम बुके देकर इनका इस्तकबाल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel