8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया कटिहार मेडिकल कॉलेज एक्सपोजर विजिट

केंद्रीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया कटिहार मेडिकल कॉलेज एक्सपोजर विजिट

कटिहार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं के सभी छात्र व छात्रा तथा कक्षा 11वीं व 12 विन के सभी विज्ञान वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने सिरसा स्थित कटिहार मेडिकल कॉलेज का एक्सपोजर विजिट किया. विज्ञान विभागाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी की देख रेख एवं प्रदीप कुमार, शम्स तबरेज, आफाक आलम, सीमा तिवारी, शिकाली मिश्रा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज के गतिविधियों को बारीकी से अवलोकन किया. सर्वप्रथम बच्चों में एनाटॉमी लैब के डायसेक्सन हॉल संरक्षित सभी मानव अंगो को देखा. जिसे फार्मेलिन नामक रासायनिक पदार्थ में रखकर संरक्षित किया गया है. तत्पश्चात प्रथम तल पर एनोटामी संग्रहालय में बच्चों ने मानव कंकाल तथा मानव शरीर के विभिन्न अंगो के हड्डियों के संग्रह तथा विभिन्न जीव जंतुओं को भी देखा, जो रासायनिक पदार्थो में संरक्षण में रखा गया है. साथ ही बच्चों के जिज्ञासा को डॉ शादाब ने शांत किया. उसके बाद सभी बच्चों ने पैथालॉजी में विभिन्न रोगो टिश्यू एवं गानव अंगों का अन्य संग्रहालय देखा. जहां गर्भस्थ शिशु की कई अवस्थाओं के साथ-साथ मानव के संक्रमित अंगों को भी दिखाया गया. सूक्ष्मदर्शी यंत्रों बाइनाकुलर माइक्रोस्कोप जिससे एक बार में एक साथ पांच से दस लोग देख सकते है. इस तरह छात्रों ने समूह में सूक्ष्मदर्शी द्वारा सूक्ष्म को देखा. इसके बाद बच्चों को हिस्टो पैथोलॉजी ले जाया गया. जहां सभी ने मानव शरीर के संक्रमित उतको को भी देखा. फिर सभी को ऑडिटोरियम ले जाया गया. जहां डॉ शादाब एवं उनके जूनियर्स द्वारा बच्चों की चिकित्सा संबंधी व्याख्यान के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया. अंत में सभी बच्चों ने विभिन्न बच्चों के रोगों की जानकारी ली एवं उससे बचने के उपाय एवं उपचार के बारे में बताया गया. केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका सीमा तिवारी ने सभी चिकित्सों को महत्वपूर्ण जानकारियों एवं मार्ग दर्शन देने के लिए आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel