21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस पर जयमाला शिक्षा निकेतन के बच्चों ने निकाली रैली

बिहार दिवस पर जयमाला शिक्षा निकेतन के बच्चों ने निकाली रैली

झांकी के माध्यम से बिहार के इतिहास कराया अवगत कटिहार बिहार दिवस पर जिले भर धूम रही, सरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार की अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली, इसी क्रम में हृदयगंज स्थित जयमाला शिक्षा निकेतन के बच्चों द्वारा रैली निकालकर आमजनों को बिहार के अतीत के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी से साझा किया गया. रैली जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉ एसके सुमन के नेतृत्व में निकाली गयी. विद्यालय परिसर से निकलकर हरिशंकर स्कूल, मिरचाईबाड़ी चौक होते हुए अम्बेडकर चौक होकर कोट मार्ग होकर पुन: जयमाला शिक्षा निकेतन प्रांगण में सम्पन्न हो गया. रैली में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की झांकी भी निकाली गयी, जिसमें महात्मा बुद्ध से लेकर ऐतहासिक धरोहर व महात्माओं से लेकर शहीदों की शहादत के बारे में बच्चों ने समाज को अवगत कराया. बच्चों ने हाथों में तख्तियाें पर कई प्रकार के प्रभावी स्लोगन से लोगों को जागरूक करने का काम किया. डॉ एसके सुमन ने बताया कि बिहार का अतीत काफी ऐतिहासिक रहा है, बिहार बुद्ध की धरती रही है. कई महात्माओं से लेकर प्रतिभावानों ने इसे सिंचने में अपना जीवन अर्पित कर दिया. रैली के दौरान बच्चों द्वारा कई प्रकार की झांकी निकाली गयी. इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चे, बच्चियों ने भाग लिया. जिसका हौसलावर्द्धन विद्यालय के शिक्षकों ने बढ़ाया. इस मौके पर सभी विषयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल रहें. रैली में साइकिल, ठेला व विद्यालय के सभी बसों में बच्चे रहे, झांकी में अलग-अलग महात्माओं के रूप में बच्चे व बच्चियां आमजनों के लिए आकर्षक का केन्द्र बने रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel