30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन: गणित का प्रश्न देख परेशान दिखे अधिकांश छात्र-छात्राएं

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 51 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक परीक्षा ली गयी.

31244 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 701 रहे अनुपस्थित

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 51 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक परीक्षा ली गयी. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 31945 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 31244 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा के दूसरे दिन 701 अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा भी लिया. जबकि शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों ने भी कई केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. इस बीच परीक्षा समाप्ति के बाद समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय भवन में वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका को पहुंचा दिया गया है. उत्तर पुस्तिका का बार कोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हो गयी. इधर मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहरों में गहमागहमी की स्थिति रही. सभी प्रमुख सड़कों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्र का जायजा लेने के बाद बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा दूसरे दिन ली गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा जारी रही. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल था. उसे रख लिया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें मोबाइल लौटाया गया. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गस्ती सह उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लिया. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में संपन्न होने का दावा किया है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो परीक्षा के दूसरे दिन 701 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है. प्रथम पाली 16016 में से 15677 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में 339 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में 15929 में से 15567 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 362 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में दिलचस्पी नहीं लिया.

ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने की वजह से छात्रों को मिली राहत

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय को लेकर छात्र-छात्राओं में टेंशन बना हुआ था. कुछ छात्र छात्राओं ने बातचीत में बताया कि शुरुआत में तो टेंशन था. पर प्रश्नपत्र देखकर खुशी हुई. खासकर गणित विषय में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने की वजह से उसे हल करने में राहत मिली. परीक्षा केंद्र जाने से पूर्व कुछ छात्र छात्राओं ने कहा है कि गणित का पेपर है. कुछ कह नहीं सकते है. लेकिन परीक्षा देकर बाहर निकले वही छात्र छात्राओं ने कहा कि पेपर अच्छा गया है. परिणाम भी अच्छा ही होगा. कुछ अन्य छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि गणित के प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे. अन्य प्रश्न जटिल था. लेकिन उसे भी हल कर दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें