8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक प्रथम सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन में छात्रों को रूला रही तकनीक खामियां

स्नातक प्रथम सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन में छात्रों को रूला रही तकनीक खामियां

– सामर्थ पर रजिस्ट्रेशन का विषय चुनने में हो रही कठिनाई – सही ईमेल रहने के बाद भी नहीं आ रहा ओटीपी – शनिवार की देर शाम तक छात्र लॉगिन के बाद ओटीपी का छात्र करते रहे इंतजार कटिहार पूर्णिया विवि की ओर से पहली बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कार्य समर्थ पोर्टल से किया जा रहा है. इसके लिए सभी महाविद्यालयों को एक से दस दिसंबर तक समय निर्धारित किया गया है. जिसके बाद से महाविद्यालय स्तर पर कार्य को अंजाम दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्य पहली बार समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन होने की वजह से अब तक महाविद्यालय के कर्मचारी तक अनिभज्ञ हैं. खासकर तकनीक खामियां इन दिनों छात्रों को काफी रूला रही है. ऑनलाइन करने के बाद छात्र- छात्राओं का ईमेल पर ओटीपी नहीं गिरने से काफी परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह समेत अन्य केबी झा कॉलेज प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक पूर्णिया से इस समस्याओं से अवगत कराते हुए सुधार की मांग की है. उनलोगों ने अवगत कराते हुए बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सेमेस्टर वन में पंजीयन कार्य को लेकर एक से 10 दिसंबर तक तिथि निर्धारित है. जिसमें कटिहार के विभिन्न महाविद्यालय में कई छात्र- छात्राओं को ईमेल पर ओटीपी नहीं आने से परेशान हैं. फोन नंबर पर ओटीपी का ऑप्शन नहीं देने के कारण परेशानी से छात्र अधिक परेशान हो रहे हैं. इन सभी समस्याओं को विश्वविद्यालय उपकुल सचिव पंजीयन को सूचना दिया गया कि नये वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का सब्जेक्ट चॉइस में कठिनाई हो रही है. कॉलेज में विषय लिस्ट नहीं लगने से छात्र ऊहापोह की स्थिति में हैं. मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ एके वर्मा का कहना है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 जिन छात्र- छात्राओं का ईमेल सही रहने के बावजूद भी ईमेल पर ओटीपी नहीं आ रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. समर्थ पोर्टल की आईडी सेल द्वारा कार्य किया जा रहा है. शीघ्र ही मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी भेजने का कोशिश किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel