कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा संथाली का छात्र 17 वर्षीय गोलू बुधवार को घर से प्राइवेट लाइब्रेरी में पढ़ने गया था. तीन दिन बाद भी वापस घर नहीं लौटा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन किसी अनहोन की आशंका से भयभीत है. मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा निवासी संजय यादव जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करते है. उसका 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार जो स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलहरा गोरगामा का इंटर प्रथम वर्ष का छात्र है. बीते बुधवार को दिन के करीब ग्यारह बजे अपने मां को कहा कि वह बबलू यादव के लाइब्रेरी में पढ़ने की बात कह घर से निकला. पर तीन दिन बीता जाने के बावजूद अब तक वापस नहीं लौटा है. गोलू अपने माता-पिता की तीन संतान में इकलौता पुत्र है. दो बहन, एक भाई में सबसे छोटा है. इकलौता होने के कारण वह घर में सभी का दुलारा है. परिजनों ने बहुत खोजबीन की सभी जानने वाले रिश्तेदारों सभी जगह ढूंढा. पर उसकी कोई खबर नहीं मिली. थक हारकर मनसाही थाना आवेदन देकर गोलू के बरामदगी की गुहार लगायी है. मनसाही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

