20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव: स्ट्रांग रूम सील, दिनभर रही गहमा-गहमी

विधानसभा चुनाव: स्ट्रांग रूम सील, दिनभर रही गहमा-गहमी

कटिहार शहर के तीनगछिया में स्थित बाजार समिति में विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीमनेश कुमार मीणा व केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक की देखरेख में स्ट्रांग रूम को सील किया. कई प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ता भी मौजूद थे. ईवीएम की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के अलावे जिला पुलिस के जवानों को भी लगाया है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने का दावा जिला प्रशासन ने किया है. स्ट्रांग रूम के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा चल रहा है. मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को डीएम व एसपी शिखर चौधरी सहित कई अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की गयी है. मतदान के दौरान ईवीएम में हुई खराबी सहित अन्य मामलों का मिलान किया गया है. उसके बाद स्ट्रांग रूम को चुनाव आयोग के मार्गदर्शिका के आलोक में सील कर दिया गया है. अब मतगणना के दिन यानी शुक्रवार को ही स्ट्रांग रूम खुलेगी. स्ट्रांग रूम के आसपास अनाधिकृत प्रवेश पूरी तरह निषेध है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है. विधानसभा वार बनाये गये वज्रगृह की निगरानी सीसीटीवी से भी की जा रही है. इस बीच प्रत्याशियों की प्रतिनिधियों की ओर से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने में जुटे है प्रत्याशी मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार को दिन भर जिले के सातों विधानसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. कई प्रत्याशी तो अपने जीत हार को लेकर बूथ स्तर तक का वोटिंग के बारे में विश्लेषण करने में जुटे है. कार्यकर्ता भी अपने अपने इलाके की स्थिति से प्रत्याशियों को अवगत करा रहे है. उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में कटिहार जिले के कई सीटों पर महागठबंधन व एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है. कुछ सीटों पर एआईएमआईएम, जन सुराज व निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक एवं कार्यकर्ताओं की ओर से भी कुछ इसी तरह का फीडबैक दिया जा रहा है. चुनाव में किसकी जीत होगी. इसका सटीक उत्तर किसी के पास नहीं है. यह अलग बात है कि समर्थक व कार्यकर्ता अपने-अपने अपने दल व गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का दावा जरूर कर रहे है. अब यह शुक्रवार को ही पता चल सकेगा कि किसकी जीत हुई और किसे पराजय का मुंह देखना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel